कुछ कर जा यार फकीरी में
रच बस जा यार फकीरी में
जनत का मजा है फकीरी में
दोजख सा सच है फकीरी में
गुरुओं का तेज फकीरी में
खूब नूर खुलासा फकीरी में
है न दीन-ओ-दैर फकीरी में
कुछ और बदा है फकीरी में
जीने की अदा है फकीरी में
मासूम सदा है फकीरी में
बूढो की शिफा है फकीरी में
बच्चों की दुआ है फकीरी में
है मां की गोद फकीरी में
बापू का प्यार फकीरी में...
पुलिन आरएस त्रिपाठी "साहिल"
रच बस जा यार फकीरी में
जनत का मजा है फकीरी में
दोजख सा सच है फकीरी में
गुरुओं का तेज फकीरी में
खूब नूर खुलासा फकीरी में
है न दीन-ओ-दैर फकीरी में
कुछ और बदा है फकीरी में
जीने की अदा है फकीरी में
मासूम सदा है फकीरी में
बूढो की शिफा है फकीरी में
बच्चों की दुआ है फकीरी में
है मां की गोद फकीरी में
बापू का प्यार फकीरी में...
पुलिन आरएस त्रिपाठी "साहिल"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें